Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स

इंजीनियर की पत्नी ने की शिकायत, विभाग ने मांगा सबूत

Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स

बरेली, अमृत विचार : नगर निगम के टैक्स विभाग की गलतियों से भवनस्वामियों का पीछा नहीं छूट रहा है। लोग दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। अब एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के रिटायर इंजीनियर ने नौ साल पहले घर बनवाया था। निगम ने उनके घर 44 साल का हाउस टैक्स का बिल भेज दिया। रिटायर इंजीनियर की पत्नी ने मामले में निगम में शिकायत की है।

नवादा शेखान निवासी रिटायर इंजीनियर राकेश बाबू शुक्ला की पत्नी सुनीला देवी ने शिकायती पत्र में टैक्स विभाग को बताया है कि उनका हाउस टैक्स 1581 रुपये प्रतिवर्ष है, जो इस बार आया है, इससे पहले कभी बिल नहीं आया था, जिसमें बकाया 69,992 रुपये दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने बिल में 44 साल का हाउस टैक्स लगाया है। जबकि उस समय मकान ही नहीं था।

राकेश बाबू शुक्ला ने बताया कि उन्होंने 1990 में जमीन खरीदी थी। करीब 2015 में भवन का निर्माण शुरू किया, जो अभी अधूरा है। मौके पर 200 गज के भूखंड में पूरी मकान का निर्माण न होने के बाद भी 69 हजार रुपये से अधिक बिल भेजना यह साबित करता है कि मनमानी तरीके से टैक्स बिल भेजा जा रहा है। अब बिल सुधार करने की जगह उनसे हाउस टैक्स विभाग प्रमाण मांग रहा है।

हाउस टैक्स शिविर का आयोजन
बरेली: वार्ड 55 में मिनी बाईपास स्थित एक बैंक्केट हाल में हाउस टैक्स शिविर लगाया गया। इसमें काफी संख्या में बिलों को सुधार कराने और जमा करने के लिए भवनस्वामी पहुंचे। पार्षद नवल किशोर मौर्य ने बताया कि करीब 3 लाख रुपये हाउस टैक्स के रूप में जमा हुए। 20 लोगों ने गलत बिलों को सुधार कराने के लिए फार्म भरे। कहा कि गलत बिलों को ठीक कराया जाएगा, ताकि लोग हाउस टैक्स समय से जमा कर सकें।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली