कानपुर में दो सर्राफ कारोबारियों का डेढ़ करोड़ का सोना लेकर कर्मचारी फरार: चार साल से कर रहा काम, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था

फीलखाना थानाक्षेत्र की घटना, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू

कानपुर में दो सर्राफ कारोबारियों का डेढ़ करोड़ का सोना लेकर कर्मचारी फरार: चार साल से कर रहा काम, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था

कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र से एक बार फिर ज्वैलर्स में काम करने वाला कर्मचारी जेवर बनाने के बहाने दो अलग-अलग सराफ कारोबारियों का 1.5 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया। पीड़ित का मोबाइल बंद और वह घर पर नहीं मिला तो पीड़ितों के होश उड़ गए।

कारोबारियों ने कहा कि चार वर्षों से काम करने के बाद उसने धोखा दे दिया। एक कारोबारी की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है। 

फ्रेंड्स इन्कलेव सोसायटी सिविल लाइंस निवासी शेख शरफराज आली ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनका बिरहाना रोड में रफ ज्वैलर्स प्रतिष्ठान है। बताया कि उनके प्रतिष्ठान में पश्चिम बंगाल के ग्राम मुजलिसपुर के सागरपुर निवासी कर्मचारी मानस हेत फीलखाना में किराए पर रहता है। बताया कि वह उनके प्रतिष्ठान में पिछले 4 वर्षों से कार्य कर रहा था।

बताया कि मानस हेत को 24 कैरेट के 8,91,620 ग्राम सोना जिसकी कीमत 70,17,049 लाख रुपये है। जेवर बनाने के लिए 5 दिसंबर को दिया था। 6 दिसंबर की सुबह जेवर के लिए मानस हेत के मोबाइल पर फोन करके संपर्क का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद मानस हेत के फीलखाना पते पर पहुंचे लेकिन वह नहीं मिला।

मानस हेत के बारे में पता कर रहा था कि वहीं पर अजय ज्वैलर्स के गौरव पाल निवासी फीलखाना से बातचीत हुई तो बताया कि मानस हेत उनकी दुकान से भी जेवर बनाने के लिए 995 ग्राम सोना जिसकी कीमत 79,10,250 रुपये है, ले गया था। जेवर बनाकर नहीं दिया तो उसकी तलाश करने कारखाने पर आया था। पीड़ित शेख शरफराज आली ने बताया कि मानस हेत उनका व गौरव पाल का कुल 1,49,27,299 का सोना लेकर फरार है।

जिसके बाद वह लोग आसपास के सीसीटीवी और फोटो से उसकी तलाश कर रहे हैं। इस संबंध में फीलखाना इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर फीलखाना निवासी मानस हेत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मालूम हो कि बेकनगंज बाजार से पिछले वर्ष दिसबंर में महाराष्ट्र के सांगली के संपत लवेटे ने कई कारोबारियों का करोड़ो रुपया का सोना लेकर फरार हुआ थ। जिसे पुलिस आजतक पकड़ नहीं पाई है।

ये भी पढ़े- कानपुर में कर्रही सड़क के बहुरेंगे दिन, सतीश महाना ने किया शिलान्यास...CM ग्रिड योजना के तहत बननी है