बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बदायूं, अमृत विचार: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर में बनाए गए 14 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा शुरू हो गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई। सुबह छह बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। इसके बाद उन्हें लाइन में लगाकर संघन तलाशी ली गई। बायोमैट्रिक के बाद केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पेपर लीक न होने हो, इसके लिए खुफिया तंत्र भी निगरानी रखे हुए है। पीसीएस परीक्षा 14 केंद्रों पर चल रही है। पहली पारी में ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सिंगलर गर्ल्स और राजकीय महाविद्यालय सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को सामान गेट के बाहर ही रखवा दिया गया था।
परीक्षा केंद्र गेट पर तैनात शिक्षकों और पुलिस के द्वारा उनकी तलाशी ली गई। परीक्षार्थियों के गले से चेन, अंगूठी, घड़ी और मोबाइल जैसी चीजें निकलवा दी गईं। इसके बाद उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्व और नकल विहीन कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। रविवार को सुबह से अधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। डीएम, एसएसपी ने सभी केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा