मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने दिल्ली रोड पर स्थित नया मुरादाबाद आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना के विकास कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने शनिवार को सेक्टर-10 में स्थापित किए जा रहे कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क का भी दौरा किया। यह पार्क लगभग एक हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जा रहा है। इसे नया मुरादाबाद योजना का प्रमुख आकर्षण बनाने की योजना है। पार्क में पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं एमडीए के सूत्रों की माने तो इस परियोजना का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जा सकता है। ऐसे में एमडीए के उपाध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द से जल्द पार्क के निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण को पूरा करने के आदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने सेक्टर-6 में बनाए गए अधिकारियों के आवासों को भी देखा और दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेक्टर पांच के शिवजी पार्क को भी देखा और इस पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने बताया कि कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क बनाने जा रहे हैं और यह पार्क पूर्व सांसद स्वर्गीय ठाकुर सर्वेश सिंह को समर्पित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एमडीए चीफ इंजीनियर पंकज पांडे, संपत्ति अधिकारी अरुण कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी द्वितीय पूरन कुमार व निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी के अधिकारी शामिल रहे।

दिल्ली रोड पर हो रहे सौंदर्यीकरण को भी देखा
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली रोड के सौंदर्यीकरण के लिए व्यापक कार्य योजना पर काम किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत मुख्य मार्ग पर 6 बड़े गोल चक्कर बनाए जा रहे हैं जो न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएंगे, बल्कि महानगर की खूबसूरती को भी बढ़ाएंगे। शनिवार को एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने इन सभी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करने को कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले पर्यटकों को मुरादाबाद की हस्तशिल्प कला से रूबरू कराने के लिए इस मुख्य मार्ग पर पीतल दस्तकारी के नमूने भी लगाए जाएंगे और कुंवर सर्वेश सिंह एंट्री गेट से लेकर गगन नदी तक इस मार्ग को खूबसूरत और सुविधा जनक बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट