बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को लोकसेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को लेकर केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। आधार सत्यापन समेत अन्य जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

लोकसेवा आयोग की ओर से रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित हुई। जिले में 15 परीक्षा केंद्र पीसीएस प्री परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। रविवार सुबह आठ बजे से परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। विभिन्न जांच के बाद परीक्षार्थी अपने कमरे में गए। सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो 11.30 बजे तक चली। 

WhatsApp Image 2024-12-22 at 11.22.11_6e420eef

वहीं दूसरी पाली में भी 2.30 बजे 4.00 बजे तक परीक्षा चलेगी। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि परीक्षा को लेकर क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए 64 उप निरीक्षक के साथ 256 सिपाहियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

ये भी पढ़ें- Bahraich News : हत्या के चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास

संबंधित समाचार