पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
लखनऊ, अमृत विचार: पीजीआई में निदेशक की ओर से प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है। करीब 22 विभागों में 84 पदों पर निकाले गए विज्ञापन को नियम विरुद्ध बताया जा रहा है। साथ ही इस विज्ञापन में निकाले गए पद आरक्षण के लिहाज से भी उचित नहीं है। निदेशक के रिटायर होने में करीब दो माह बचे हैं। ऐसे में भर्ती विज्ञापन निकाले जाने का विरोध भी संस्थान में शुरू हो गया है।
जानकारों के मुताबिक नियमानुसार पीजीआई संस्थान में कार्यकाल समाप्त होने के छह माह पहले ही निदेशक के अधिकार सीज कर दिए जाते हैं। पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन का रिटायरमेंट फरवरी में होना है। ऐसे में दिसंबर में 22 विभागों में फैकल्टी के करीब 84 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजी में प्रोफेसर के एक, असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन और एसोसिएट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती निकाली गई है। इसी तरह से हेड एंड नेक सर्जरी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सीवीटीएस, टेलीमेडिसिन एंड डिजिटल हेल्थ (मेडिको व आईटी नॉन मेडिको), एडवांस डायबिटीज सेंटर में एंडोक्राइनोलॉजी व सर्जरी, ऑप्थालमोलॉजी और नेफ्रोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, एनेथीसियोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, रेडियोथेरेपी में तमाम प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट व एडिशनल प्रोफेसर के 84 पद का विज्ञापन निकाला गया है। आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी निर्धारित की गई है।
संस्थान के ही कुछ डॉक्टरों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि कि पीजीआई निदेशक की ओर से नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती निकाली गई है। निदेशक का कार्यकाल फरवरी तक है। ऐसे में नियम है कि रिटायर होने के छह माह पहले ही निदेशक के अधिकार सीज कर दिए जाने चाहिए। भर्ती विज्ञापन में आरक्षण के नियमों को भी दरकिनार किया गया है। इस मामले की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री लेकर शासन स्तर पर की जा रही है। इस मामले में निदेशक का पक्ष जानने के लिए अमृत विचार की ओर से उन्हें कॉल की गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।
यह भी पढ़ेः वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी