मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट

गलशहीद थाना क्षेत्र का मामला, रुपये मांगने पर दी धमकी

मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। गलशहीद थाना क्षेत्र में चार लोगों ने कंपनी मालिक को झांसा देकर उसके साथ 2.20 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की। लेकिन, कार्रवाई नहीं की। जिस पर उसने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बीकानेर राजस्थान के रहने वाले रोशनलाल चावला ने बताया कि वह एलएम इंटरनेशनल भदोही उ.प्र. के नाम से एक फर्म चलाते हैं। जो गलीचों को बनाने और निर्यात का काम करते हैं। आरोप है कि जैनब आलम पत्नी जुबैर, जैद आलम और उसके पिता शाह आलम निवासी अबुल हसन हाउस थाना गलशहीद ने अपने एजेंट जुनैद अंसारी के माध्यम से उनसे संपर्क किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि उनकी कंपनी होरी-जोन होम इम्पोर्टस आईएनसी है। जो अमेरिका में स्थित है। उसी कंपनी के माध्यम से सामान बेच सकते हैं। वर्ष 2011-12 में दोनों के साथ व्यापार किया गया।

आरोपियों ने बताया कि उनकी अमेरिका में ही एक दूसरी कंपनी भी है। उसके साथ भी व्यापार कर सकते हैं। भरोसा होने पर 2013 से 2018 तक विभिन्न कंपनियों को सामान भेजा गया। जिसकी कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपये है। सामान का रुपये मांगने पर सभी टालते रहे। जो ब्याज सहित लगभग 5,50 करोड़ रुपये हो गए। दबाव बनाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: अन्य समुदाय के युवक ने किया दुष्कर्म, नाम बदलकर महिला को शादी का दिया झांसा