Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
फरीदपुर में पुल से गिरकर कार सवार तीन युवकों की हुई थी मौत
बरेली, अमृत विचार: फरीदपुर में अधूरे पुल का निर्माण जल्द पूरा होने की उम्मीद है। शासन ने पुल निर्माण से पहले मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं।
फरीदपुर के खल्लपुर में 24 नवंबर को अधूरे पुल से कार गिरने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से अधूरे पुल को पूरा कराने की कवायद शुरू हो गई थी। मॉडल स्टडी के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से लगातार शासन में पैरवी की जा रही थी। बीते दिनों पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने पुल और कटे हुए संपर्क मार्ग का तकनीकी आकलन किया था। उनके निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि जिस ओर पहले कटान हुआ था, नदी का रुख अब भी उसी ओर है और कटान जारी है।
इसलिए पुल की लंबाई कितनी बढ़ाई जाए, साथ ही संपर्क मार्ग किस तरह बनाया जाए। दोनों सवालों पर निर्णय मॉडल स्टडी के बाद ही होगा। इसके लिए 29 लाख रुपये बजट की जरूरत थी।
चीफ इंजीनियर ने बताया कि माडल स्टडी के लिए स्वीकृत धनराशि आईआईटी रुड़की को भेजी जाएगी। वहां के विशेषज्ञों की टीम के जरिए स्टडी की जाएगी। इसके बाद तय होगा नदी पर पुल बनेगा या एप्रोच रोड।
यह भी पढ़ें- Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली