उन्नाव में मुकुट पूजन के साथ गोपीनाथपुरम में आज से शुरू होगी रामलीला...60 फिट का रावण मुंह से फेंकेगा आग के गोले
उन्नाव, अमृत विचार। श्री सार्वजनिक रामलीला का आयोजन इस बार गोपीनाथपुरम में कराया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। बुधवार को गणेश पूजन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके लिए पंडाल को अंतिम रुप देने के लिए सारा दिन काम जारी है।
श्री सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में गोपीनाथपुरम में इस बार 49वीं रामलीला मंचन एवं दशहरा का कार्यक्रम गणेश पूजन, मुकुट पूजन, नारद मोह, रावण दिग्विजय आकाशवाणी के साथ ही शुरू होगा। दशहरा मेला की तैयारियों के लिए समिति के पदाधिकारी और पालिका प्रशासन मंगलवार को सारा दिन जुटा रहा। वहीं नगर के लोगों में लीला देखने के लिए उत्साह बना हुआ है। लीला को लेकर पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।
जिसमें समिति के वीरेन्द्र शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, कमल वर्मा ने बताया कि इस बार लीला में अनुभवी कलाकारों को बुलाया गया है। जो रामलीला के मंचन में चार चांद लगायेंगे। इसके साथ ही 60 फीट का रावण बनाया जा रहा है।
इस बार पर्याप्त जगह होने पर अतिशबाजी भी जमकर होगी। वहीं रावण के पुतला दहन होने पर वह मुंह से आग के गोले फेंकेगा। पोनी रोड के श्रीनगर में श्री सार्वजनिक शुक्लागंज रामलीला और ऋषि आश्रम में स्वामी नारदानंद दशहरा महोत्सव एवं श्री राम लीला मंचन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं।