Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...

चरखारी विधायक के हस्तक्षेप के बाद जेई के खिलाफ जांच के बाद हुई कार्रवाई

Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...

महोबा, अमृत विचार। उपभोक्ताओं को फर्जी रसीद देकर राशि हड़पने के मामले में विद्युत विभाग ने जेई अमित पांडे को निलंबित कर दिया। उपभोक्ताओं की शिकायत पर चरखारी विधायक के हस्तक्षेप के बाद विभाग द्वारा की गई जांच से मामला उजागर हुआ। 

कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत विद्युत उपखंड अजनर में दो फीडरों से जुड़े हजारों बिजली उपभोक्ताओं को पिछले दो सालों से जेई द्वारा शिकार बनाया जा रहा था। उपभोक्ता जब अपने नए बिल की जांच करते थे तो ज्ञात होता है कि उनकी जमा की गई राशि बिल में जुड़कर आ रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि जेई एक प्राइवेट कम्प्यूटर आपरेटर रखकर उपभोक्ताओं के साथ ठगी करता रहा। 

मामले की जानकारी होने पर विद्युत उपखंड अजनर के अवर अभियंता को आनन फानन में स्थनांतरित कर दिया गया, लेकिन इस मामले का संज्ञान लेते हुए चरखारी विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए जांच कराई और जांच में दोषी पाए जाने वाले जेई अमित पांडे को अधीक्षकण अभियंता महोबा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

विधायक चरखारी का कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा अवगत कराए जाने पर जेई के खिलाफ कार्रवाई कराई गई है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आरएस गौतम ने बताया कि शिकायत मिलने पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई। जांच में विद्युत उपखंड अजनर में कार्यरत रहे अवर अभियंता अमित पांडे दोषी पाए गए, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खुलासा: अलीगढ़ और हाथरस के बदमाशों ने लूटी थी पिकअप, पुलिस पर भी चलाई गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार...

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...