Kanpur में पहली बार टनल के रास्ते सेंट्रल स्टेशन पहुंची मेट्रो, शहर में जल्द इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन...
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मेट्रो ने आज एक और यादगार उपलब्धि हासिल कर ली है। आज कानपुर मेट्रो ट्रेन पहली बार टेस्ट रन के दौरान मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंची। ‘अप-लाइन‘ और ‘डाउनलाइन‘ दोनों ही लाइनों पर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, सी. पी. सिंह (निदेशक/ रोलिंग स्टॉक), नवीन कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही कानपुर मेट्रो द्वारा जनवरी 2025 में आइआईटी से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा के विस्तार की तैयारी अब तेजी से अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रही है। जल्द ही इस रूट पर नियमित ट्रायल रन की शुरुआत होगी। कानपुर सेंट्रल तक सभी स्टेशनों पर शेष बचे हुए कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।