हरदोई: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार, सास-ससुर और देवर की तलाश

हरदोई: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार, सास-ससुर और देवर की तलाश

हरदोई। पुलिस ने आग लगने से हुई मौत के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके सास-ससुर और देवर की अभी गिरफ्तारी हीं हो सकी है। मामला कोतवाली देहात के नानक गंज झाला का है। इस मामले में आरोप है कि पहले तो पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की, लेकिन जब बात एसपी तक पहुंची तो एक्शन में आई पुलिस ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर धरपकड़ करनी शुरु कर दी। 

बताते चलें कि मंगलवार की देर रात को कोतवाली देहात के नानक गंज झाला निवासी वीरेंद्र राठौर की पत्नी सीमा राठौर संदिग्ध हालत में आग लगने से झुलस गई थी। उसके भाई अंकित राठौर निवासी सिकंदरपुर कल्लू शाहाबाद ने बहनोई वीरेंद्र राठौर, ससुर गयाप्रसाद,सास मल्लो देवी और देवर गोविंद के खिलाफ बहन को आग लगा कर ज़िंदा जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।

हालांकि पुलिस ने पहले तो कोई सुनवाई नहीं की,लेकिन एसपी के एक्शन में आते ही उसने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, उसी बीच गुरुवार की देर शाम सीमा की मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। उसी दौरान पुलिस ने पत्नी की मौत के आरोपी पति वीरेंद्र राठौर को दबोच लिया। जबकि आरोपी सास-ससुर व देवर की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित

ताजा समाचार

Deepawali से युवाओं और उद्यमियों के लिए कॉल सेंटर सुविधा...अब नया कारोबार शुरू करने के लिए दाैड़भाग करनी होगी कम
सिखों पर अमेरिका में की गई कथित टिप्पणी को लेकर Rahul Gandhi के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज
Kanpur: दीक्षांत में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिलेगी मानद उपाधि...इस दिन सीएसजेएमयू में होगा आयोजन
आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका है.. खड़गे के लेटर वॉर में कूदीं प्रियंका गांधी, पीएम और नड्डा पर पर कसा तंज
Kanpur News: सीएम ने खलवा पुल पर ओवरब्रिज बनाने के दिए निर्देश...विधायक महेश त्रिवेदी ने ये मांग की
Pitru Paksh 2024: पितृ पक्ष के दौरान बरते ये सावधानी, नहीं तो नाराज हो जाएंगे पूर्वज