हरदोई: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार, सास-ससुर और देवर की तलाश

हरदोई: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार, सास-ससुर और देवर की तलाश

हरदोई। पुलिस ने आग लगने से हुई मौत के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके सास-ससुर और देवर की अभी गिरफ्तारी हीं हो सकी है। मामला कोतवाली देहात के नानक गंज झाला का है। इस मामले में आरोप है कि पहले तो पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की, लेकिन जब बात एसपी तक पहुंची तो एक्शन में आई पुलिस ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर धरपकड़ करनी शुरु कर दी। 

बताते चलें कि मंगलवार की देर रात को कोतवाली देहात के नानक गंज झाला निवासी वीरेंद्र राठौर की पत्नी सीमा राठौर संदिग्ध हालत में आग लगने से झुलस गई थी। उसके भाई अंकित राठौर निवासी सिकंदरपुर कल्लू शाहाबाद ने बहनोई वीरेंद्र राठौर, ससुर गयाप्रसाद,सास मल्लो देवी और देवर गोविंद के खिलाफ बहन को आग लगा कर ज़िंदा जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।

हालांकि पुलिस ने पहले तो कोई सुनवाई नहीं की,लेकिन एसपी के एक्शन में आते ही उसने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, उसी बीच गुरुवार की देर शाम सीमा की मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। उसी दौरान पुलिस ने पत्नी की मौत के आरोपी पति वीरेंद्र राठौर को दबोच लिया। जबकि आरोपी सास-ससुर व देवर की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...