Atul Subhas Case: अब नहीं चलेगा अतुल से भरण पोषण की वसूली का मुकदमा, जानिए क्यों...

 Atul Subhas Case: अब नहीं चलेगा अतुल से भरण पोषण की वसूली का मुकदमा, जानिए क्यों...

जौनपुर। बैंगलुरु में कार्यरत एआई इंजीनियर ने जिस मुकदमे को लेकर जल्दी-जल्दी तारीख पड़ने और अत्यधिक धनराशि का आदेश होने का दवाब में आत्महत्या कर ली थी,वह मुकदमा अब नहीं चलेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिवार न्यायालय जौनपुर ने 29 जुलाई को आदेश दिया था कि अतुल अपने चार वर्षीय बेटे व्योम को प्रतिमाह 40 हजार रुपये अदा करे।

कोर्ट ने पत्नी निकिता के संबंध में दावा खारिज कर दिया था क्योंकि वह नौकरी कर रही थी और तनख्वाह पा रही थी और अपना भरण पोषण करने में सक्षम थी। बेटे व्योम के संबंध में 40 हजार रुपये भरण पोषण का आदेश दिया था। आदेश में उल्लिखित धनराशि की वसूली के लिए निकिता ने व्योम की तरफ से अतुल के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया था।

इस संबंध में अतुल के अधिवक्ता अवधेश तिवारी ने सोमवार को बताया कि भरण पोषण का फौजदारी का मुकदमा आरोपी की मृत्यु के बाद समाप्त हो जाता है जहां तक अतुल की संपत्ति से वसूली का प्रश्न है तो अब वह बेटा अतुल की संपत्ति का खुद ही मालिक हो जाएगा। अपनी ही संपत्ति से अपने लिए वसूली का कोई मतलब नहीं है, चूंकि वह मुकदमा केवल अतुल के खिलाफ चल रहा था।

अतुल की मृत्यु के बाद वह उस मुकदमे में वकील भी नहीं रह गए। अब या तो बच्चे व्योम के पक्ष से कोई उपस्थित नहीं होता तो मुकदमा खारिज हो जाएगा या उसके पक्ष से यह सूचना दे दी जाए की अतुल की मृत्यु हो चुकी है तब वह मुकदमा निष्प्रभावी हो जाएगा। दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा अन्य आरोपियों के खिलाफ चलता रहेगा, क्योंकि उसमें अतुल के अलावा अन्य लोग भी मुल्जिम हैं।

यह भी पढ़ें:-Zakir Hussain: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस

ताजा समाचार

बदायूं: छुट्टा पशु बन रहे हादसों की वजह...सांड से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दिया शिक्षा का मंत्र, कहा-संतोष का भाव उज्ज्वल भविष्य के लिए खतरा
चित्रकूट में पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार...चोरी गई लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी मिले
Kanpur: केडीए के शताब्दी नगर के फ्लैटों की दुर्दशा; अजगर घरों में घुस रहे, कोई रहने को तैयार नहीं, पार्क भी बना कूड़ाघर
मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत, मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी सुनीता
Kanpur: सीएसए में आज से शुरू हुआ मशरूम प्रशिक्षण शिविर, इतने दिनों तक चलेगा...एस्टर व मिल्की मशरूम की खेती सिखाई जाएगी