Bareilly: लाइन हाजिर हुए फरीदपुर इंस्पेक्टर,आज से काम पर लौटेंगे लेखपाल

Bareilly: लाइन हाजिर हुए फरीदपुर इंस्पेक्टर,आज से काम पर लौटेंगे लेखपाल

बरेली, अमृत विचार : लेखपाल मनीष चंद्र कश्यप के अपहरण और हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को एसएसपी ने इंस्पेक्टर फरीदपुर को लाइनहाजिर कर दिया। इसके बाद तीन दिन से हड़ताल पर चल रहे लेखपालों ने शुक्रवार से काम पर लौटने का एलान कर दिया। इससे पहले सदर तहसील में सुबह शुरू हुआ लेखपालों का प्रदर्शन दोपहर तक चलता रहा। एडीएम और एसपी देहात ने उनसे धरनास्थल पर पहुंचकर बात भी की।

फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष 27 नवंबर को अचानक लापता हो गए थे। उनके परिजनों ने 28 नवंबर को अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, न ही मनीष को तलाश करने की कोशिश की। लेखपाल के परिजनों ने एसडीएम, तहसीलदार और सीओ से भी शिकायतें कीं लेकिन उन्होंने भी लेखपाल के अचानक लापता हो जाने के मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ली। छह दिसंबर को लेखपाल के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को घेरकर प्रदर्शन किया तब कहीं लेखपाल की तलाश के लिए टीमें गठित की गईं। रविवार को कैंट इलाके के गांव मिर्जापुर में मनीष कंकाल में तब्दील हो चुका शव बरामद हुआ तो पूरे जिले के लेखपालों में गुस्सा फैल गया।

लेखपालों ने आरोप लगाया कि फरीदपुर के एसडीएम, सीओ, तहसीलदार और इंस्पेक्टर ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। समय रहते पुलिस हरकत में आती तो मनीष की हत्या नहीं होती या फिर उनके शव की दुर्दशा होने से बच जाती। लेखपालों ने चारों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी की मांग करते हुए प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया और इसके बाद मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी थी। आंदोलन और तेज करने के लिए बृहस्पतिवार को सभी तहसीलों के लेखपालों को सदर तहसील में बुलाया गया और जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद इंस्पेक्टर फरीदपुर को लाइनहाजिर करने के बाद हड़ताल करने की घोषणा कर दी गई।

बाकी मांगें डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी होंगी
दोपहर के समय एडीएम प्रशासन दिनेश और एसपी ग्रामीण लेखपालों से बात करने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने लेखपाल संघ के पदाधिकारियों से हड़ताल स्थगित करने को कहा, लेकिन लेखपालों ने मांगें पूरी होने से पहले काम पर लौटने से इन्कार कर दिया। काफी देर बातचीत के बाद अधिकारी लौट गए। कुछ ही देर बाद इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर दिया गया। लेखपाल संघ के जिला मंत्री संदेश कुमार ने बताया कि एडीएम और एसपी के सामने दोबारी मांगें रखी थीं। इंस्पेक्टर फरीदपुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बाकी मांगों को अफसरों ने डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 7 प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस, सील करने की चेतावनी 

ताजा समाचार