बरेली:जाफरी के खुसरो अस्पताल का पंजीकरण निरस्त, अब विजय के अस्पताल की होगी जांच

दो साल से खुसरो अस्पताल चला रहे डॉक्टर के आग्रह पर की गई कार्रवाई

बरेली:जाफरी के खुसरो अस्पताल का पंजीकरण निरस्त, अब विजय के अस्पताल की होगी जांच

बरेली,अमृत विचार। छात्रों को डी फार्मा की फर्जी डिग्री देने के मामले में जेल गए शेर अली जाफरी का खुसरो अस्पताल चला रहे डॉ. अतुल सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग से अपना नाम वापस लेने का अनुरोध किया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। शुक्रवार को विभाग की टीम जाफरी के प्रमुख सहयोगी विजय शर्मा के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचेगी।

पुलिस की सूचना पर करीब सप्ताह भर पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम सीबीगंज में खुसरो अस्पताल की जांच करने पहुंची थी लेकिन उस पर ताला लटका मिला तो टीम ने उसे सील कर दिया। अस्पताल डॉ. अतुल सक्सेना के नाम पर पंजीकृत मिला। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें तीन दिन के अंदर अस्पताल के सभी दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया था। बुधवार को डॉ. अतुल सक्सेना ने विभाग को पत्र भेजा, जिसमें अस्पताल से अपना नाम वापस लेने की बात कहते हुए उसका पंजीकरण निरस्त करने का आग्रह किया गया था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डॉ. अतुल दो साल से खुसरो अस्पताल चला रहे थे। मई में उन्होंने पंजीकरण का नवीनीकरण भी कराया था। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जाफरी के प्रमुख सहयोगी विजय शर्मा के शांति विहार में चल रहे अस्पताल की भी जांच करने पहुंचेगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी ने बताया कि डॉ. अतुल सक्सेना ने पत्र लिखकर खुसरो अस्पताल से नाम वापस लेने की अनुरोध किया है। अस्पताल का पंजीकरण निरस्त किया जा रहा है। शुक्रवार को शांति विहार में भी अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा। 

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...
Prayagraj News : नगर विकास मंत्री ने झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास