लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं अपर्णा यादव
लखनऊ, अमृत विचार। भाजपा से नाराजगी की चर्चा के बीच सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने पति प्रतीक यादव के साथ सोमवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी अपर्णा की मुलाकात हुई थी।
माना जा रहा है कि अपर्णा यादव की नाराजगी दूर हो गई है और वह अब राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष पद जल्द ही स्वीकार सकती हैं। सूत्रों के अनुसार पहले केंद्रीय नेतृत्व और अब प्रदेश नेतृत्व का आश्वासन पाकर अपर्णा यादव संतुष्ट हैं।
योगी से हुई अपर्णा यादव की इस मुलाकात की मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से एक्स पर फोटो भी साझा की गई। इसके साथ संदेश लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ शिष्टाचार भेंट की।