लखनऊ: KGMU का स्थापना दिवस आज, सम्मानित होंगे मेधावी...मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ: KGMU का स्थापना दिवस आज, सम्मानित होंगे मेधावी...मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का 120वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री के हाथों से केजीएमयू के 66 मेधावियों को सम्मान मिलेगा। इन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में छात्राओं का जलवा रहेगा। करीब 80.31 प्रतिशत पदकों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 19.69 फीसदी मेडल पर छात्रों ने बाजी मारी है। यह जानकारी आयोजन के एक दिन पूर्व शुक्रवार को केजीएमयू में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दी।

कुलपति ने बताया अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बताया कि कुल 66 मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा। इसमें 53 छात्राओं ने मेडल पर कब्जा जमाया है। जबकि 13 छात्र मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं।

कुलपति के मुताबिक कुल 63 गोल्ड मेडल हैं। इसमें 34 एमबीबीएस छात्रों ने जीते। जबकि 29 बीडीएस छात्रों ने। 44 सिलवर मेडल हैं। इसमें 19 एमबीबीएस व 25 मेडल बीडीएस छात्र-छात्राओं को मिलेंगे। इसी तरह कुल 12 ब्राउंस मेडल में से 6 एमबीबीएस व 6 बीडीएस छात्रों को मिलेंगे। इसके अलावा चार बुक प्राइस, चार कैश प्राइस, दो जानवी दत्त मेडल शामिल हैं। तीन स्पोर्ट कोटे के मेडल हैं। स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू को रंगीन झालरों से सजाया जा रहा है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशेष अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे। कानपुर आईआईटी के निदेशक डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल व्याख्यान देंगे। कोविड संक्रमण के दौरान डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल ने कई आकलन किए थे। जो कोविड के प्रभाव पर सटीक साबित हुए थे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, चिकित्सकों ने सफल सर्जरी कर दिया नया जीवन

ताजा समाचार

Hardoi: लव जिहाद के पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा न्याय, थानाध्यक्ष की हीला हवाली पर गुस्साए बजरंगी
कानपुर में DCP और ADCP ने की IIT छात्रा की काउंसिलिंग की: ACP मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाने का मामला
Sambhal News : संभल के कल्कि मंदिर पहुंची ASI टीम, कृष्ण कूप का किया सर्वे...चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट
कानपुर में ठेकेदार ने धर्म छिपाकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध: सच्चाई पता चलने पर किया विरोध...जमकर पीटा, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
Bareilly: प्लॉट खरीदने से पहले भूलकर भी ये बड़ी गलती न करें, नहीं तो डूब जाएगी जिंदगी भर की कमाई
कानपुर में महापौर ने मंदिर का किया निरीक्षण: कब्जेदारों को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- फिर मत कहना अम्मा जी ने बताया नहीं...