लखीमपुर खीरी: कैंसर से परेशान सराफ ने गोली मारकर की खुदकुशी

मुंह में कैंसर होने से परेशान थे व्यापारी सुरेंद्र कुमार गुप्ता 

लखीमपुर खीरी: कैंसर से परेशान सराफ ने गोली मारकर की खुदकुशी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला रानीगंज निवासी सोने-चांदी के प्रमुख थोक व्यापारी सुरेंद्र कुमार गुप्ता (68) मुंह में कैंसर होने से काफी परेशान थे। रविवार सुबह तड़के उन्होंने मुंह से सटाकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गोली चलने की आवाज पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उनका खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था। यह देख घर में चीख पुकार मच गई। तमाम लोगों और व्यापारियों की भीड़ मौके पर जुट गई। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर व्यापारी के आत्महत्या करने की खबर से बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सुरेंद्र कुमार गुप्ता कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। इसी के चलते उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।