लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया

लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी के भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई गोविंद सिंह ने गुरुवार की शाम अपने माथे पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहते थे, लेकिन परेशानी के बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। घटना की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी गोविंद सिंह (60) अपने छोटे भाई भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के साथ रहते थे। उनकी मकान में ही एक हिस्से में आटा चक्की है। गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सबकुछ सामान्य था। तभी गोविंद सिंह सड़क से टहलते हुए अचानक अंदर गए और चक्की की गद्दी पर बैठकर तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ पड़े गोविंद सिंह का अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया।

वहीं इस घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उनके मकान पर एकत्र हो गई। सीओ सिटी समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उधर परिवार के लोगों का कहना है कि गोविंद सिंह कई दिनों से अवसाद में थे। उनसे इसकी वजह भी परिवार वालों ने जानने की कोशिश की, लेकिन वह मुस्कराकर टाल जाते थे। सदर कोतवाली के अपराध निरीक्षक हरी प्रकाश ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आत्महत्या तमंचे से की गई है। पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बदायूं: सड़क हादसे में बरेली की महिला की मौत, बेटा और नाती घायल

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...
Prayagraj News : नगर विकास मंत्री ने झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास