Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...

Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...

जालौन, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी ने रामपुर थाना क्षेत्र में छापा मारकर एक जुआ की फड़ पकड़ी। छापेमारी के दौरान 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपये व ताश-पत्ते बरामद किए हैं। मामले में पुलिस की संलिप्तता सामने आने पर जांच के बाद थानाध्यक्ष सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।  

रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर बुधवार देर शाम को एसओजी ने कस्बा रामपुरा के मोहल्ला जवाहर नगर में एक खाली मकान में छापेमारी की। यहां जुएं का फड़ चलता मिला। मौके से 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने पांच लाख रुपये व ताश पत्ते बरामद किए।

टीम ने मौके से आरोपित जुआरी देवेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत, मुकेश कुमार, अमित कुमार, राजकुमार, मुहम्मद सलीम, मनीष कुमार, निशांत, विजय सिंह, रवि, रविशंकर, अंकुश, महेंद्र प्रताप, कुलदीप, रामपाल व नीलेश कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उक्त जुएं का अड्डा कस्बा रामपुरा में ही संचालित हो रहा था और थाना पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की थी।

इस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ से कराई। इसमें प्रथम दृष्टया रामपुरा थाना के थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल के साथ इसी थाने के सिपाही विनय चौहान व मोहित तिवारी को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ से कराई जा रही है। 

जुआ के फड़ की सूचना पर कार्रवाई की गई थी, इस दौरान रामपुरा थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल व दो सिपाहियों की संलिप्तता पाई गई, जिस पर उन्हें निलंबित किया गया है। वहीं गिरफ्तार 17 आरोपियों को जेल भेजा गया है। -डॉ. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया