लखीमपुर खीरी: दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदा नगर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव पतरासी निवासी रामनाथ (35) बाइक से कहीं जा रहे थे। पतरासी चौराहे पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे और परिवार वालों को जानकारी दी। सूचना पर परिवार के लोगों के साथ पहुंचे पिता सोबरन लाल घायल रामनाथ को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला है। पिता ने बताया कि रामनाथ उनका इकलौता बेटा था। रामनाथ अपने पीछे पत्नी और छह बच्चे छोड़ गया है। वह मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था।

संबंधित समाचार