बाराबंकी में अंबेडकर की प्रतिमा रखकर जमीन कब्जाने की कोशिश, गांव में तनाव

बाराबंकी में अंबेडकर की प्रतिमा रखकर जमीन कब्जाने की कोशिश, गांव में तनाव

सतरिख/ बाराबंकी, अमृत विचार। बंजर भूमि पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रखने को लेकर गांव में तनाव हो गया। गांव के कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।  विवाद की स्थिति देख एएसपी,  सीओ भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।

सतरिख थाना क्षेत्र के आलमपुर ग्यासपुर गांव की बंजर भूमि पर गांव के ही प्रेम कुमार मिश्रा के द्वारा कब्ज़ा किया गया था। गुरुवार की देर रात गांव के ही रज्जनलाल और जितेन्द्र कुमार वहां पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित कर रहे थे। गांव के प्रेम कुमार मिश्रा के द्वारा सतरिख पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ लोग मूर्ति लगाकर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी मौके पर कोई नहीं पंहुचा।

देर शाम एसपी दिनेश कुमार सिंह को मामले की जानकारी हुई। एसपी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू किया। अंबेडकर मूर्ति रखने को लेकर गांव में तनाव फैला हुआ है। पुलिस ने गांव के ही रज्जनलाल और जितेन्द्र कुमार को हिरासत में लिया है। सीओ सदर हर्षित चौहान ने बताया कि गांव में तनाव है। दो लोगों को विरासत में लिया गया है। मूर्ति रखकर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-गोंडा : ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने परिजनों संग की थी छात्र की हत्या

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया