लखीमपुर खीरी:बाढ़ के पानी में डूबे दो लोग, किशोरी का शव मिला, अधेड़ की तलाश जारी
पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी किशोरी, पैर फिसलने से हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। पलिया क्षेत्र के गांव बिलहिया फार्म के निकट बाढ़ के पानी में एक अधेड़ डूब गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। वहीं पतवारा में डूबी किशोरी का शव परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बनबसा बैराज से शारदा नदी में छोड़े गए पानी और सुतिया व मोहाना के उफनाने से पलिया क्षेत्र में बाढ़ ने विकराल रूप ले रखा है। चारों तरफ पानी का सैलाब भरा हुआ है। गांव पतवारा निवासी छत्रपाल निषाद की 16 वर्षीया पुत्री सुमन रविवार दोपहर अपने पालतू पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों की तरफ जा रही थी। पतवारा-टॉपर पुरवा मार्ग पर उसका पैर फिसल गया और वह सड़क के किनारे भरे बाढ़ के गहरे पानी में गिर गई। गहरे पानी में जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुहेली नदी के बाढ़ के पानी में डूबा अधेड़
दूसरा हादसा बिलहइया में हुआ। गांव मकनपुर के मजरा बिलहइया निवासी दौलत राम (55) रविवार की सुबह अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। वह बिलहइया गुरुद्वारा के निकट भरे सुहेली नदी की बाढ़ के पानी की तेज धार की चपेट में आकर बह गए। खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने हादसे की खबर उनके परिवार वालों को दी। सूचना पर तमाम ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंच गए और उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर पलिया कोतवाली की बंसी नगर चौकी पुलिस व एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी देर तक उनकी तलाश की, लेकिन दौलत राम का कोई पता नहीं चला है। इस पर एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गई, लेकिन परिजन उसकी ग्रामीणों के साथ बाढ़ के पानी में खोजबीन कर रहे है। अधेड़ का पता न चलने से परिजन काफी परेशान हैं।