चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री

चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर :  विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री

अमृत विचार, उन्नाव। बाढ़ की चपेट में आए सैकड़ों परिवारों के लिए राहत का हाथ बढ़ाते हुए विधायक पंकज गुप्ता और जिलाधिकारी गौरांग राठी ने गुरुवार देर शाम ओपीजेडी बाढ़ राहत केन्द्र में 150 पीड़ित परिवारों को राशन किट वितरित की। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल अशोक सैनी ने व्यवस्थाओं का संचालन किया।

बता दें गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है। जिस कारण चंपापुरवा और गोताखोर के निचले इलाकों में रहने वाले लोग जुलाई माह से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। जिससे अनेक परिवार प्रभावित हुए हैं। राहत वितरण के दौरान विधायक और जिलाधिकारी ने 150 चिन्हित परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई, जिसमें प्रत्येक परिवार को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 2 किलो चना, 200 ग्राम हल्दी, नमक और सब्जी मसाला प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एसपी दीपक भूकर, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, तहसीलदार अविनाश कुमार और नायब तहसीलदार स्नेहा यादव भी उपस्थित थे। राहत किट वितरण के बाद, डीएम और एसपी ने नाव के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें मिश्रा कॉलोनी, सैय्यद कम्पाउंड और गोताखोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शामिल थे। विधायक पंकज गुप्ता ने कहा, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मदद मिले। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने भी आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है।

यह भी पढ़ें- 100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया