Kanpur: नजूल की 1000 करोड़ की जमीन कब्जे का मामला...आरोपियों के बैंक खातों की रिपोर्ट तैयार होगी

Kanpur: नजूल की 1000 करोड़ की जमीन कब्जे का मामला...आरोपियों के बैंक खातों की रिपोर्ट तैयार होगी

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस की नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास के आरोपियों की पुलिस बैंक खातों की जानकारियों की रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे वह इनकम टैक्स विभाग को देगी। पुलिस आरोपियों के खातों में मौजूद रकम, आरोपियों ने कहां और किस मकसद से किसके खाते में रुपये भेजे है, इनकी जांच कर रही है। 

सिविल लाइंस स्थित नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में पुलिस प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, उसके साथी संदीप शुक्ला, विक्की चार्ल्स व राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जांच में मुख्य विवेचक के साथ 4 सह विवेचक लगाए गए हैं।

पुलिस चार्जशीट के साथ ही मुकदमे में जुड़े सभी आरोपियों की बैंक खातों की अलग से रिपोर्ट तैयार कर रही है। पुलिस आरोपियों के खातों के ट्रांजेक्शन, ट्रांजेक्शन का उद्देश्य समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। दूसरी ओर मामले से जुड़े आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र शुक्ला की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित किया है। 

आरोपी को मिली अग्रिम जमानत

अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने 1 अगस्त को नजीराबाद थाने में अवनीश दीक्षित, विपिन गुप्ता और कई अन्य के खिलाफ धमकाने और  वसूली की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में यश मिश्रा, असलम राईनी, सलमान खान, निसार अहमद, विवेक पांडेय, अभिनव शुक्ला, रमन गुप्ता, इखलाख अहमद आदि भी आरोपी हैं। एक आरोपी यश की ओर से एडीजे-6 में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई। शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने यश की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली।

ये भी पढ़ें- Kanpur के Green Park Stadium में इस बार नहीं लगेगा टेंट...सी-गैलरी का कुछ हिस्सा दर्शकों के लिए किया जा सकता है इस्तेमाल

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया