कानपुर में BJP नेता वीरेंद्र दुबे पर पर तीसरी एफआईआर: पीड़िता बोली- प्लॉट पर कब्जा कर छोड़ने के एवज में मांगी रंगदारी

कानपुर में BJP नेता वीरेंद्र दुबे पर पर तीसरी एफआईआर: पीड़िता बोली- प्लॉट पर कब्जा कर छोड़ने के एवज में मांगी रंगदारी

कानपुर, अमृत विचार। शहर के भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे और उनके साथियों के खिलाफ कोतवाली थाने में तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर सिविल लाइंस की रहने वाली महिला ने दर्ज कराई है। आरोप है कि वीरेंद्र दुबे उनके प्लॉट पर कब्जा कर छोड़ने के एवज में रंगदारी मांग रहे हैं। इंकार पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

गीता गुप्ता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वर्ष 2012 से 2015 के बीच उन्होंने भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे की पत्नी सरोज दुबे से दो प्लॉट खरीदे थे। जिसका उन्होंने रजिस्टर्ड बैनामा भी करा लिया था। इसके बाद उन्होंने उस प्लॉट पर बाउंड्रीवॉल कराकर पेड़, पौधे व बोरिंग करने के साथ टीनशेड भी डलवा दिया था। डेढ़ माह पहले वह निजी काम से शहर के बाहर गई हुई थीं। आरोप है कि इस बीच वीरेंद्र दुबे ने अपने साथियों की मदद से उनके प्लॉट से पेड़ पौधे कटवा, बोरिंग व टीन शेड़ गायब कर दिया।

वापस आने पर जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वीरेंद्र ने प्लाट में आधा हिस्सा व लाखों रुपये की रंगदारी मांगी। इंकार पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से गुहार लगाई।

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं इस संबंध में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। मालूम हो कि पिछले 15 दिन में भाजपा नेता के खिलाफ अब तक तीन मामले दर्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में इमरान ने गोल्डी बनकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से किया दुष्कर्म: Social Media पर फोटो वायरल करने की दी धमकी

ताजा समाचार

पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई मौत
सामूहिक विवाह: अल्पसंख्यक वर्ग की 40 हजार से अधिक बेटियों की शादी करा चुकी है योगी सरकार, 2.20 लाख दलित, 1.30 लाख पिछड़े वर्ग ने लिया लाभ
Kanpur में जीटी रोड बनाने से पहले हटाया जाएगा अतिक्रमण, 1500 कब्जेदारों को किया गया चिह्नित, नोटिस जारी करने का काम शुरू
लखीमपुर खीरी: नौकरी का झांसा देकर वियतनाम बुलाया... ठगी करने का बनाया दबाव
लखीमपुर में कोहरा बना काल: सड़क हादसों में दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल
Kanpur: एचबीटीयू में बीफार्मा की पढ़ाई के लिए बनेगी लैब; 24 करोड़ रुपये का मांगा गया बजट, लैब में दवाओं व वैक्सीन पर हो सकेगा शोध