Kanpur News: रोनिल सरकार के परिजनों को धमका रहे हत्यारोपी...हत्या कर चंदारी के जंगल में शव फेंकने का मामला

रोनिल सरकार के परिजनों को धमका रहे हत्यारोपी

Kanpur News: रोनिल सरकार के परिजनों को धमका रहे हत्यारोपी...हत्या कर चंदारी के जंगल में शव फेंकने का मामला

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर इलाके में नवंबर 2022 में इंटर के छात्र रोनिल सरकार की हत्या के मामले में रोनिल के परिजनों को हत्यारोपी धमका रहे हैं। जिस पर रोनिल के परिजनों ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है।

श्याम नगर निवासी संजय सरकार का 18 वर्षीय बेटा रोनिल सरकार 31 अक्तूबर 2022 को स्कूल से निकला मगर घर नहीं पहुंचा था। 1 नवंबर 2022 को उसका शव चंदारी के जंगल में मिला था। पुलिस ने इस मामले में विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में रोनिल के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी विकास और उनके बेटे के बीच कोई जान पहचान नहीं थी।

संजय सरकार की शिकायत पर पुलिस ने सेकेंड इनवेस्टिगेशन शुरू की। जिसमें पुलिस ने गांधीग्राम निवासी साहिल यादव और प्रज्ञा विहार निवासी ईशू यादव को भी आरोपी विकास के साथ हत्या करने में शामिल होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं रोनिल के पिता संजय ने बताया कि आरोपी जमानत पर छूटकर आ गये हैं और लगातार उन्हें और परिवारीजनों को धमका रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: स्क्रैप व्यापारी से झांसा देकर 1.52 करोड़ की ठगी...रुपये मांगने पर धमकाया, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...