बुरा हाल योजनाएं बदहाल : बनने से पहले ही जर्जर हो गया सामुदायिक शौचालय

चार साल से अधूरे पड़े है सामुदायिक शौचालय

बुरा हाल योजनाएं बदहाल : बनने से पहले ही जर्जर हो गया सामुदायिक शौचालय

बाराबंकी, अमृत विचार : ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सरकार सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है,लेकिन ब्लाक के अफसरों के द्वारा इस योजना को धरासाई करने में लगे हुए है। चार साल निर्माण शुरू होने के बीत रहे है, लेकिन निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है। वहीं निर्माण से पहले जर्ज़र जरूर हो गया है।

विकास खंड हरख के ग्राम पंचायत शरीफाबाद में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए वर्ष 2020-21में अफसरों के द्वारा धनराशि जारी की गई थी। सामुदायिक शौचालय के निर्माण की शुरुआत भी हो गई थी। शौचालय की चारों और की बाउंड्री वॉल का निर्माण के साथ ही दरवाजे आदि भी लग गए थे।उसके बाद से चार वर्ष बीतने के बाद भी आज तक सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा नहीं हो सका है और पहले की अपेक्षा से अब शौचालय और जर्जर हो चुका है। देखरेख के अभाव से शौचालय में लगे दरवाजे भी टूट गए हैं। निर्माण के बाद से कई रद्ददो के ईट भी गायब हो चुकी है। ग्राम पंचायतो को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सरकार सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है, लेकिन ब्लाक के अफसरो के द्वारा इस योजना को धरासाई करने में लगे हुए है।

शौचालय निर्माण कराने के प्रति अफसर भी गंभीर नहीं दिख रहे है। सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा ना होने से खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है और ग्रामीणों को सुविधाओ का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकराघाट में भी सामुदायिक शौचालय चार साल बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है यहां तो धनराशि का भुगतान भी पूरा कर लिया गया है। उसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है दोनों ग्राम पंचायतो की यदि सही तरीके से जांच हो जाए तो कई अफसरो को फसना तय माना जा सकता है। डीपीआरओ नितेश भोंडेले ने बताया कि चार साल से अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालयों की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जाएगा। शौचालयों के निर्माण के साथ लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  तस्करों के पास 35 लाख की प्रतिबिन्धित लकड़ी बरामद: बांस में छिपाई गई थी लकड़ी, बिल भी निकला फर्जी

ताजा समाचार

पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में