Kanpur News: एसआई और तीन पुलिसकर्मियों पर अपहरण व रंगदारी की रिपोर्ट...नाबालिग को उठा ले गई थी पुलिस

सीजेएम की कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई

Kanpur News: एसआई और तीन पुलिसकर्मियों पर अपहरण व रंगदारी की रिपोर्ट...नाबालिग को उठा ले गई थी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। अपहरण, रंगदारी और मारपीट के साथ धमकी देने के मामले में सीजेएम के आदेश पर चकेरी थाने में तैनात एसआई, और एक नामजद सिपाही व दो अज्ञात पुलिसकर्मियों पर उन्हीं के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला ने नाबालिग बेटे को घर से अपहरण कर ले जाने, झूठे आरोप में फंसाने के साथ प्रताड़ित करने और वसूली का गंभीर आरोप लगाया था।

चकेरी के काजीखेड़ा इलाके की रहने वाली सोनी ने बताया कि उसके पति की 8 वर्ष पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद वह अपने नाबालिग बेटे के साथ रहती है। सोनी ने बताया कि 14 मई 2024 को चकेरी थाने के चार पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में आए और उसके नाबालिग बेटे का अपहरण करके ले गए। 

आरोप है, कि बेटे को छुड़ाने के लिए वह थाने पहुंची, जिस पर पुलिसकर्मियों ने 5,00,000 लाख रुपये की मांग की। बेटे को बचाने के लिए 15 मई को जिला प्रोबेशन अधिकारी से लेकर 1098 पर संपर्क किया। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भी शिकायत पत्र दिया। पुलिस कमिश्नर ने जांच का आश्वासन दिया। शिकायत से नाराज पुलिसकर्मियों ने बेटे को झूठे मामले में फंसा कर शस्त्र अधिनियम की धारा में एफआईआर दर्ज कर दी।  

आरोप है कि पुलिस ने किशोर के साथ मारपीट भी की, जिससे वह अवसाद में है। पीड़िता ने सीजेएम सूरज मिश्रा की कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एसआई चकेरी पंकज कुमार मिश्रा, सिपाही चकेरी गौरव यादव और दो अज्ञात पुलिसकर्मी सूरत शिनाख्त के खिलाफ अपहरण, रंगदारी, गालीगलौज, मारपीट व धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच गहनता से की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Kanpur में भीम आर्मी पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का विवादित बयान...बोले- मायावती को अपशब्द बोलने वाले BJP विधायक को जूतों से मारना चाहिए, VIDEO