रास्ते में रोड़ा न बनो वर्ना तेजाब से नहला दूंगा: कानपुर में शोहदे ने छात्रा की मां को रोककर दी धमकी

घर पर हमला करके आरोपियों ने बेटों को पीटा

रास्ते में रोड़ा न बनो वर्ना तेजाब से नहला दूंगा: कानपुर में शोहदे ने छात्रा की मां को रोककर दी धमकी

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में घर से मंदिर जा रही महिला को आरोपियों ने रोक लिया। इस दौरान एक आरोपी ने महिला के साथ गालीगलौज करते हुए उसकी बेटी से प्यार करने की बात कही। धमकी दी कि वह प्यार में रोड़ा न बने वर्ना मां और बेटी को तेजाब से नहला देंगे। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।   

विजय नगर निवासिनी महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 दिसंबर को वह मंदिर जा रही थीं तभी रास्ते में संजीव चौरसिया उर्फ गुटकू, सौरभ पांडेय व अन्य साथियों के साथ गालियां देते हुए बोला कि तेरी बेटी से बहुत प्यार करता हूं, हमारे बीच में क्यों रोड़ा बन रही है। अगर तूने उससे मुझे मिलने से रोका तो मैं तुझे व तेरी लड़की को कहीं का नहीं छोडूंगा। 

विरोध किया तो संजीव चौरसिया ने उन्हें धक्का मारते हुए गाली और धमकी दी कि उसे और उसकी बेटी दोनो को तेजाब से नहला दूंगा। सौरभ पांडेय ने भी धमकी दी। धमकी सुनकर वह किसी तरह घर की ओर जान बचाकर भागीं तो पीछे से आरोपी भी आ गए और सौरभ पांडेय ने छोटे बेटे पर लोहे की सरिया से सिर पर वार किया। इससे बेटे की आंख के ऊपरी हिस्से पर में गंभीर चोट आ गई। 

बड़े बेटे को भी गिराकर लात घूसों से पीटा। लोगों की भीड़ लग गई तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। परिवार दहशत में है। आरोप है, कि उक्त लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। इनको राजनीतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त है इस कारण उनके हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एकता हत्याकांड में पुलिस चार्जशीट लगाने की कर रही तैयारी: फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

संभल : कड़ी सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगा बिजली का मीटर, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ASP 
Bareilly: 15648 अभ्यर्थी 35 केंद्रों पर देंगे UPPCS की परीक्षा, अभी से जान लें ये जरूरी बातें
शीतलहर से बचाव के लिए नगर निगम ने खींचा सुविधाओं का खाका, बेघर नहीं रहेंगे बेसहारा 
मुरादाबाद में भीषण हादसा : पाकबड़ा थाने के सामने हाईवे पर खड़े परिवार को बोलेरो ने रौंदा, चार लोगों की मौत
केन्द्र सरकार राजस्थान के विकास में नहीं छोडेगी कोई कोर कसर- पीएम मोदी 
Bareilly: क्या आपको नहीं पता? रेलवे ने ये ट्रेनें कर दी कैंसिल, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं