प्रयागराज: सिलेंडर फटने से महिला समेत पांच झुलसे, एक गंभीर

धमाके से गिरी मकान की छत 

प्रयागराज: सिलेंडर फटने से महिला समेत पांच झुलसे, एक गंभीर

नैनी, प्रयागराज,अमृत विचार। नैनी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक मकान में सिलेंडर फटने से महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाका इतना तेज था कि इससे मकान की छत भी गिर गई है। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

दरअसल, प्रियंका पुत्री पंचम कुशवाहा एवं सुष्मिता पुत्री प्रेम चंद्र नैनी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती हैं। बुधवार की रात वह छोटे सिलेंडर पर खाना बना रहीं थीं। उसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। दोनों छात्रा चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर गोरे लाल पटेल का पुत्र ऋषभ, पत्नी सोनी एवं आजाद पटेल पुत्र स्व. जगदीश पटेल आग बुझाने पहुंचे। उसी दौरान सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे वह सभी घायल हो गए। धमाके से कमरा की छत भी ढह गई। धमाका सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर नैनी पुलिस एवं फायर ब्रिगेड नैनी की टीम पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- UP News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए Good News, दीपावली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन