कानपुर में सेंट्रल स्टेशन के दोनों छोर पर बनेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट, जल्द आमंत्रित किए जाएंगे टेंडर

कानपुर में सेंट्रल स्टेशन के दोनों छोर पर बनेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट, जल्द आमंत्रित किए जाएंगे टेंडर

कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के सुझाव पर अब सेंट्रल स्टेशन के दोनों छोर पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा। पहले सिर्फ सिटी साइड की तरफ रेस्टोरेंट बनाने की योजना थी। अधिकारियों ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है।  

रेल कोच रेस्टोरेंट की व्यवस्था सेंट्रल स्टेशन के साथ ही मंडल के सभी स्टेशनों पर की जानी है। गोविंदपुरी, अनवरगंज और पनकी धाम स्टेशन भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं। रेलवे ने अपनी खाली और कब्जे से मुक्त कराई जमीन का व्यावसायिक उपयोग करने की शुरूआत रेल कोच रेस्टोरेंट से की है।

इसके लिए निष्प्रयोज्य  बोगी और पटरियों की व्यवस्था की जा रही है। रेस्टोरेंट का निर्माण उसे संचालित करने वाली कंपनी करेगी। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के दोनों ओर रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: साइबर ठगों ने कारोबारी को बनाया निशाना, शेयर छूट पर खरीद का दिया झांसा, ठगे इतने करोड़ रुपये, जानिए पूरा मामला