Kanpur: दहेज के लालच में रिटायर्ड जेसीओ ने पत्नी पर किया फायर, बचीं, फिर लात-घूसों से पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: दहेज के लालच में रिटायर्ड जेसीओ ने पत्नी पर किया फायर, बचीं, फिर लात-घूसों से पीटा, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में एक महिला ने सेना से सेवानिवृत्त जेसीओ पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की नीयत से उन पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया जो मिस हो गया। जिसके बाद बट मारने के साथ लात-घूसों से उनकी पिटाई कर दी। 

मगंला विहार सावित्री नगर निवासिनी सपना सिंह के अनुसार उनकी शादी इलाके के सुनील बहादुर सिंह से जून 2014 में हुई थी। दोनों की एक बेटी है। सुनील सिंह सेना से जेसीओ पद से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में एचएएल में कार्यरत हैं। शादी के बाद से लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। 

17 अगस्त 2024 की रात को पति ने फिर से रुपयों की मांग की, जब विरोध किया तो पति ने जान से मारने की नीयत से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया जो मिस हो गया। इसके बाद पति ने रिवाल्वर की बट मारने के साथ लात जूतों से पीटा, जिससे उन्हें चोटें आईं।

साथ ही पति उनकी आठ साल की बेटी को भी मारता पीटता है और उसकी स्कूल की फीस व अन्य खर्चे भी नहीं देता है। पीड़िता ने मामले की शिकायत चकेरी थाने में की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल से गुजरात व मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी: रेलवे ने बढ़ाई इन ट्रेनों की संचालन अवधि...

 

ताजा समाचार

तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन