अमरोहा : हिल्टन स्कूल के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
अमरोहा, अमृत विचार : हिल्टन कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित छात्र के परिजनों सहित अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को बसपा नेता नवेद अयाज के नेतृत्व में बच्चे के परिजन अन्य लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जोया रोड स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा पर कार्रवाई की मांग कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि कुछ लोग धर्म जाति के आधार पर जांच को प्रभावित करना चाहते हैं, उन पर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य के झूठे आरोपों से छात्र के परिजन परेशान हैं।
उन्होंने मांग की है कि प्रधानाचार्य पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए तथा उस पर शिक्षण कार्य के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि आगे से कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके। उन्होंने मांग करते कहा कि छात्र व उसके परिवार की जान माल की रक्षा की जाए। कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा वह शांत नहीं बैठेंगे।
यह भी पढ़ें- पत्नी के प्रेमी को जान से मारने के लिए पिकअप चालक ने रची थी साजिश