कासगंज: अपने ही ट्रैक्टर ने ली मालिक की जान, गांव से सर्विस कराने आया था सहावर

मिस्त्री ने अचानक लगा दिया सेल्फ, सामने खड़े मालिक पर चढ़ा 

कासगंज: अपने ही ट्रैक्टर ने ली मालिक की जान, गांव से सर्विस कराने आया था सहावर
युवक का चिकित्सीय परीक्षण  के बाद देखते लोग।

सहावर, अमृत विचार: सहावर में ट्रैक्टर ने अपने मालिक की जान ले ली। युवक ट्रैक्टर की सर्विस कराने के लिए गांव से मिस्त्री की दुकान पर आया हुआ था। जहां मिस्त्री द्वारा सेल्फ लगा दिया। ट्रैक्टर स्टार्ट होकर मालिक के ऊपर चढ़ गया। गंभीर रूप से घायल मालिक को सहावर स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

सहावर थाना क्षेत्र के गांव मंटेना निवासी
35 वर्षीय यतेंद्र पुत्र बसंत पाल अपने ट्रैक्टर की सर्विस कराने के लिए सहावर मिस्त्री की दुकान पर लाया था। ट्रैक्टर की सर्विस की जा रही थी। इसी दौरान मिस्त्री से अचानक सेल्फ लग गया। ट्रैक्टर गैयर में पड़े होने के कारण आगे के लिए चल दिया। सामने खड़े मालिक यतेंद्र के ऊपर चढ़ गया। यतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में सहावर सीएचसी पर भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल के लिए भेज दिया। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने यतेंद्र को चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक ट्रैक्टर मालिक के परिवार में कोहराम मचा हुआ। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: जीवित है तो कहां है मोहिनी, प्रशासन क्यों नहीं करा रहा डीएनए- पति