बहराइच: नहर के पास मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हाडा बसहरी नहर के पास मंगलवार शाम को एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा अंतर्गत हांडा बसहरी गांव के निकट से सरयू नहर की शाखा निकली है। मंगलवार रात आठ बजे के आसपास कुछ लोगों को सड़ांध महसूस हुई। जिस पर गांव के लोग एकत्रित हुए, देखा की युवती का शव पड़ा हुआ है। युवती के शव का सिर और हाथ कटा हुआ है। युवती की उम्र 30 वर्ष के आसपास है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सादिक हुसैन ने मामले की तहरीर दी है। सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि अभी मृतका की पहचान नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: डीजी जेल ने कहा बंदी भागने की घटना दोबारा न हो, नहीं तो होगी कार्रवाई