बहराइच: बस के आगे दौड़ता रहा तेंदुआ, फिर नदी में लगा दी छलांग...वीडियो वायरल
बहराइच, अमृत विचार। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से भटक कर एक तेंदुआ घाघरा बैराज पर आ गया। शिकार की तलाश में आया तेंदुआ बस के आगे दौड़ता रहा। इसके बाद नदी में कूद गया। बस में बैठे यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया।
कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में इन दिनों रिहायशी इलाकों में तेंदुओं की चहलकदमी बढ़ गयी है। मंगलवार की देर शाम को जंगल से भटककर एक तेंदुआ चौधरी चरण सिंह घाघरा बौराज पर पहुंच गया। जहां वह पुल पर बैठ गया। इस दौरान लखीमपुर की ओर से सुजौली क्षेत्र की ओर आ रही एक बस को देखते ही वह बस के आगे-आगे दौड़ने लगा।
बहराइच
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 11, 2024
बस के आगे दौड़ता रहा तेंदुआ, फिर नदी में लगा दी छलांग
जंगल से भटकर घाघरा बैराज पहुंच गया तेंदुआ
यात्रियों द्वारा बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल#Bahraich | #Video | #UttarPradesh pic.twitter.com/zSbm0ZJyhV
इस बीच काफी दूर दौड़ने के बाद वह डाउन स्ट्रीम घाघरा की ओर पुल की रेलिंग पर चढ़ गया और वहां से नदी की ओर उसने छलांग लगा दी। पुल पर दौड़ते हुए और रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगाते हुए तेंदुए का वीडियो वायरल है। बस में बैठे यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें- बहराइच: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है 200 करोड़, इस योजना से बकाया जमा करने का प्रयास