Kanpur: सेलटैक्स कर्मी की मौत: परिजनों ने पत्नी पर लगाया आरोप, बोले- चिमटे से जलाती थी, करती थी अक्सर मारपीट...पढ़ें पूरा मामला

Kanpur: सेलटैक्स कर्मी की मौत: परिजनों ने पत्नी पर लगाया आरोप, बोले- चिमटे से जलाती थी, करती थी अक्सर मारपीट...पढ़ें पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को नर्वल में संदिग्ध हालात में घर में मृत मिले सेल टैक्स कर्मी का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों की हत्या की आशंका जताने के कारण बिसरा सुरक्षित किया गया। इस दौरान सेल टैक्सकर्मी के परिजनों ने पत्नी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। भांजे ने बताया कि उनकी पहली पत्नी की सात साल पहल मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। 
 
महाराजपुर निवासी 42 वर्षीय अरविंद कुमार अवस्थी संदिग्ध हालात में शुक्रवार शाम नर्वल स्थित आवास में मृत मिले। पड़ोसी राजू गुप्ता ने घर से बदबू आने पर पुलिस अनहोनी की आशंका जताते हुए नर्वल पुलिस को सूचना दी थी। वह सेल टैक्स में बड़े बाबू के पद पर तैनात था। परिजनों के अनुसार वह बुधवार को नर्वल स्थित घर गया था, जहां बिजली बिल जमा किया। 

घर में कुछ काम कराने के चलते वह वहीं रुक गया था। मृतक की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जिससे दो बेटियां तान्य और वान्या हैं। वहीं दूसरी पत्नी से एक बेटी है। शनिवार को अरविंद का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई। 

भांजे छोटू ने बताया कि दूसरी पत्नी उन्हें चिमटे से जलाती थी और अक्सर मारपीट भी करती थी। कुछ समय पहले पत्नी अपनी बेटी को लेकर चली गई थी। बहनोई वेद प्रकाश ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे अरविंद उनसे मिलकर गया था। सुबह दस बजे तक बात हुई लेकिन फिर किसी का संपर्क नहीं हुआ। उसके पैर तखत पर थे और सिर जमीन पर था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आगजनी मामले में दोषी शौकत पहलवान का पेंट हाउस होगा कुर्क, नोटिस चस्पा, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खाली करने के दिए निर्देश