अब मवेशियों को निशाना बना रहे भेड़िया : बंदूक लेकर खोज कर रहे शूटर
भगवानपुर, बहराइच, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बच्चे और बड़ों पर पहरे के चलते भेड़िया हमला नहीं कर पा रहा है। जिसके चलते अब वह मवेशियों को निशाना बना रहा है। वहीं सरकार की ओर से भेजे गए शूटर भेड़ियों को खोज रहे हैं।
जिले के बहराइच वन प्रभाग क्षेत्र के गांवों में भेड़िया का आतंक बीते तीन माह से है। अब तक 10 बच्चों को भेड़िया निवाला बना चुका है। आम लोगों की जान की सुरक्षा को लेकर सभी विभागों के अधिकारी लगे हैं। पुलिस, वन, पीएससी के जवान भी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। इससे भेड़िया आम लोगों पर हमला तो नहीं कर पा रहा है। लेकिन मवेशियों को निवाला बनाने लगा है।
बुधवार रात को महसी तहसील क्षेत्र केग्राम जंगलपुरवा में जंगली भेड़िए से बचाव हेतु पुलिस व क्षेत्रीय ग्रामीण गांव में घूम कर जागरूक किया तो ग्राम पचदेवरी में भेड़िया ने बकरी को मार डाला। इसी तरह अन्य गांव में भी दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया। उधर भेड़िया की खोज के लिए जंगल और कछार क्षेत्र में शूटर भेड़िया की तलाश कर रहे हैं। गुरुवार को तीन भेड़िया के होने की लोकेशन मिली।
यह भी पढ़ें- डीजीपी कार्यालय में तैनात दरोगा के बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौत