बाराबंकी : प्रयागराज जोन ने लखनऊ को पराजित कर कब्जाई चल वैजंती

बाराबंकी : प्रयागराज जोन ने लखनऊ को पराजित कर कब्जाई चल वैजंती

बाराबंकी, अमृत विचार। 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक हॉकी प्रतियोगिता- 2024 का समापन 10वीं वाहिनी पीएसी के हॉकी ग्राउंड पर उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। चार दिनों तक चलने वाली इस उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक हॉकी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पाण्डेय एवं आयोजन सचिव एवं पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग किरीट राठौड़ आईपीएस ने किया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन ने लखनऊ को पराजित कर चल वैजंती पर कब्जा जमाया।

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 11 जोन गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, प्रयागराज, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, आगरा, पीएसी पूर्वी, पीएसी पश्चिमी, एवं पीएसी मध्य एवं के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मंच से एक–एक कर सभी टीमों से मान प्रणाम ग्रहण किया। गुरुवार को प्रतियोगिता के अंतिम व चौथे पुरुष तथा महिलाओं के 4 सेमीफाइनल एवं 2 फाइनल मुकाबले खेले गये पहल सेमीफाइनल महिलाओं का गोरखपुर जोन तथा वाराणसी ज़ोन के मध्य खेल गया। वाराणसी ने एक तरफा मुकाबले में अंजु रंजन के 3 तथा विनम्रता के 2 गोल की मदद से गोरखपुर को 6-0 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच महिलाओं लखनऊ जोन तथा प्रयागराज जोन के मध्य हुआ। इस मैच में लखनऊ ने प्रयागराज जोन  को 2-1 से पराजित किया, पुरषों का पहला सेमीफाइनल मैच प्रयागराज जोन एवं पीएसी पूर्वी जोन के बीच खेला गया।

इस मैच को प्रयागराज जोन ने  4-1  से मैच अपने नाम किया, दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ जोन एवं पीएसी मध्य जोन के बीच खेला गया, इस रोमांचक मैच को लखनऊ जोन ने 2-1 से अपने नाम किया।  महिलाओ का फाइनल मैच वाराणसी जोन तथा लखनऊ जोन के मध्य खेल गया इस रोमांचक मैच में बराणासी की विनम्रता के 4 गोल की मादा से वाराणसी  ने लखनऊ जोन को 5-1 से पराजित किया। पुरुषों का फाइनल मैच लखनऊ जोन एवं प्रयागराज जोन के मध्य खेला गया इस वेहद रोमांचक मैच में प्रयागराज जोन ने लखनऊ जोन को 10-3 से पराजित कर चल-वैजन्ती ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों महिला/पुरुष को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उन्होने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली सभी टीमों को खेल भावना का पालन करने तथा खेल में हार और जीत दोनो की सहस्र स्वीकार कर अग्रिम प्रतियोगिता में रह गई खामियों में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, भारतीय हॉकी टीम एवं 2 बार के ओलम्पिक रजत पदक विजेता पुलिस उपाधीक्षक ललित कुमार उपाध्याय ,सहायक सेनानायक धर्मेन्द्र कुमार यादव, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- डीजीपी कार्यालय में तैनात दरोगा के बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौत