प्रतापगढ़ : अपराधियों में जाति व परिवार ढूंढती है सपा : अमरपाल मौर्य 

-प्रेसवार्ता में बोले राज्यसभा सदस्य व भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य 

प्रतापगढ़ : अपराधियों में जाति व परिवार ढूंढती है सपा : अमरपाल मौर्य 

प्रतापगढ़ अमृत विचार : भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर राज्यसभा सदस्य व भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने गुरुवार को श्री हरि पैलेस में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि  समाजवादी पार्टी अपराधियों में जाति व परिवार ढूढती है। सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा जाति व परिवार की राजनीति करते हैं। यही कारण है कि उनको अपराधी में भी जाति दिखती है। यह उत्तर प्रदेश का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा।  

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे निरंतर विकास हो रहा है। यह विकास सपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए सपा अपराधियों में भी जाति देखकर समाज को बांटने का काम कर रही है। मगर वह सफल नहीं होगी। हमारी पार्टी ( भाजपा) सदस्यता अभियान से घर-घर में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है।

पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और संगठन का पदाधिकारी ईमानदारी से मेहनत कर रहा है। प्रत्येक कार्यकर्ता 100-100 सदस्य जोड़ने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती,पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य,भाजपा जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल,पूर्व विधायक धीरज ओझा, राम शिरोमणि शुक्ल,पूर्व जिलाध्यक्ष केके सिंह आदि मौजूद रहे। इसके बाद सदस्यता पर्व पर एक कार्यशाला हरिपैलेस के सभागार में आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने किया।

संचालन जिला महामंत्री राजेश सिंह ने किया। जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल,सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य,पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह,पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, ओपी त्रिपाठी, केके सिंह, पूर्व विधायक अभय कुमार धीरज ओझा,राम शिरोमणि शुक्ल, लक्ष्मी नारायण गुरुजी, अवधेश मिश्र, नागेश प्रताप सिंह,पवन गौतम, अभय प्रताप सिंह पप्पन, संतोष मिश्र, गिरधारी सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, राय साहब सिंह, अशोक मिश्र,प्रतिभा सिंह,सुनील मौर्य, सुमन साहू, अंशुमान सिंह, कृष्णकांत मिश्र, मनीष शुक्ल, राघवेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- डीजीपी कार्यालय में तैनात दरोगा के बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौत