रुद्रपुर: कोतवाल के धक्का प्रकरण को लेकर भड़की महिलाएं, कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

रुद्रपुर: कोतवाल के धक्का प्रकरण को लेकर भड़की महिलाएं, कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

रुद्रपुर, अमृत विचार। भगवानपुर कुलड़िया में अतिक्रमण हटाने के दौरान कोतवाल द्वारा एक महिला को धक्का देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कोतवाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचीं और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आगाह किया कि यदि कोतवाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

शुक्रवार को कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा, कांग्रेस नेता संदीप चीमा और मजदूर नेता सुब्रत विश्वास के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद पुलिस कार्यालय में अपना ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि जहां एक ओर ग्राम भगवानपुर कुलड़िया में गरीबों के आशियाने को उजाड़ने की मुहिम चल रही थी। वहीं रुद्रपुर कोतवाली द्वारा आवेश में आकर एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

आरोप था कि कोतवाल ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर हाथ से जोरदार धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और बेरहमी से पिटाई भी की। वहीं अतिक्रमण हटाने की आड़ में कोतवाल के इशारे पर पुलिस ने गरीबों पर बर्बरता दिखाई। उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर कोतवाल पर मुकदमा दर्ज और जांच कर निलंबित नहीं किया गया तो महिलाओं को संगठित कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर विमला देवी, राधिका देवी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, आरती सिंह, बेबी देवी, रमावती देवी, अंबिका कुमारी, सुनीता रानी, गुड्डी देवी समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।