शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी

कलान, अमृत विचार: बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में निकली विजिलेंस टीम ने दूसरे दिन भी विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़े बकाएदारों के 65 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। छोटे बकाएदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप की स्थिति रही।
नगर में विद्युत विभाग के रीजनल विद्युत अभियंता गौरव शर्मा, अवर अभियंता राम सुरेश और विजिलेंस टीम के प्रभारी रामनरेश यादव के साथ विद्युत कनेक्शन कांबिंग के अभियान के तहत दुर्गा नगर, धूमनाथ नगर, सूर्य नगर आदि में टीम ने मीटर रीडिंग से बिल निकाल कर देखा
तो बकाया अदा नहीं करने वाले उपभोक्ता वीरेश पाल, ममता पत्नी राकेश दीक्षित, संगीता देवी, जतिन गुप्ता, रुखसाना बेगम पत्नी भूरे मियां, अरविंद, विनोद गुप्ता, राजकुमार समेत करीब 65 लोगों के कनेक्शन काटे। इस कार्रवाई में एक लाख से पचास हजार तक के विद्युत बिल बकायेदार शामिल थे। वहीं छोटे बकायदारों को बकाया बिल जमा करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जलालाबाद में बाईपास बनाने का आदेश जारी, जाम से मिलेगी राहत