बिना लाइफ जैकेट नौकायन पर तीन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई

बिना लाइफ जैकेट नौकायन पर तीन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट नौकायन करना हैदराबाद और पुणे से घूमने आए पर्यटकों को मंहंगा पड़ गया। तल्लीताल पुलिस ने तीन पर्यटकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। 
जानकारी के अनुसार बुधवार को बीएचयू वाराणसी से घूमने आए तीन छात्र नैनीझील में नौकायन कर रहे थे। नौकायन के दौरान युवक बोट पर खड़े होकर मस्ती करने लगे।

इस दौरान पुलिस ने नौकायन के दौरान नियमों का उल्लंघन होता देखा तो डांठ में मौजूद चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने टोका। लेकिन युवकों ने उसके बाद भी लाईफ जैकेट नहीं पहनी। जिस पर पुलिस ने युवकों को झील किनारे नाव स्टैंड पर बुला लिया। जहां उन्होंने युवकों को नौकायन के नियम बताते हुए फटकार लगाई। जिसके बाद एसओ रमेश बोरा ने युवकों के खिलाफ़ चालानी कार्रवाई की। बताया कि हैदराबाद निवासी अनिल और श्रीकांत व पुणे निवासी वर्धराज के ​खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की है

ताजा समाचार