अतिक्रमण व गंदगी पर सख्त कार्रवाई, किया 18 हजार का चालान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

-बरेली रोड से तीनपानी तक नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, फल-ठेलों के नीचे जमा कबाड़ हटवाया -मंडी के पास नालों पर पटाल लगाकर अतिक्रमण करने वालों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा

हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर निगम अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रहा है।  नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सोमवार को बरेली रोड से तीनपानी तक निरीक्षण किया। उन्होंने बरेली रोड स्थित पैठपड़ाव में पोस्ट ऑफिस के बाहर और मुखानी क्रियाशाला रोड पर अतिक्रमण हटाया। नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि पोस्ट ऑफिस के बाहर ठेले-फड़ वालों ने अतिक्रमण किया है, जिससे पोस्ट ऑफिस में आने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही थी।

जिस पर उन्होंने इसके बाहर लगे ठेले-फड़ वालों को हटाया। इसके बाद वह मंडी पहुंची, जहां दुकानदारों ने  नालों पर पटाल लगाकर पक्का अतिक्रमण किया था। नगर आयुक्त ने इन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए स्वयं ही अतिक्रमण हटाने को कहा। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह शीघ्र पटाल तोड़कर नालों के ऊपर जाल लगा लें, अन्यथा निगम कार्रवाई करेगा।  साथ ही मंडी स्थित कुछ दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर 7 हजार रुपये का चालान किया गा। साथ ही  दुकानों में गंदगी फैलाने पर 10 हजार और कूड़ा जमा करने पर 1 हजार रुपये का चालान किया गया। मंडी के पास कबाड़ वाले ने कबाड़ इकट्ठा  किया था और वह कूड़ा जलाता था। जिस पर उसे चालान कर चेतावनी दी गई। नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि क्रियाशाला के पास फल व सब्जी के ठेले वाले महिलाओं से बदतमीजी करते हैं और शाम के समय यहां लोग खुले में शराब पीते हैं। उन्होंने इसे लेकर दुकानदारों को चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान फलों के ठेलों के नीचे से कबाड़ जमा मिला, जिसे हटवाया गया। 


मिठाई की दुकान में भिनभिना रही थी मक्खियां, चालान
मंडी के पास स्थित एक मिठाई की दुकान में मक्खियां भिनभिना रही थी और दुकान के आसपास गंदगी फैली थी। जिस पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने गंदगी पर दुकान का चालान किया और खाद्य संरक्षा विभाग को भी इसकी सूचना दी।  

 

संबंधित समाचार