तराई क्षेत्र में बाढ़ का कहर : कई गांव में घुसा पहाड़ी नाले की बाढ़ का पानी, डूब कर 5 वर्षीय मासूम की मौत

कई रास्तों पर आवागमन बाधित लोगों को हो रही दिक्कत

तराई क्षेत्र में बाढ़ का कहर : कई गांव में घुसा पहाड़ी नाले की बाढ़ का पानी, डूब कर 5 वर्षीय मासूम की मौत

 बलरामपुर अमृत विचार। तराई क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश से पहाडी नाला हेंगहा, गौरिया, कचनी, धोबिनिया, बहदिनवा आदि पहाड़ी नालों में उफान आ गया है। हेंगहा पहाड़ी नाले पर परसाहवा,मदारगढ गांव के पास पूर्वी छोर की 250मीटर गाइड बांध टूट गया है। बाढ़ का पानी परसाहवा, मदारगढ,कमदी गांव में भर गया है। बाढ़ के पानी से परसाहवा गांव में सत्यम 5वर्ष की डूबने से मौत हो गई। पिता बच्छराज पासवान ने बताया घर के सामने बेटा खेल रहा था। घर में बाढ़ का पानी घुसने से उसकी डूबकर मौत हो गई।

पीड़ित के भाई शिवम् व माता लालदेई का  रो रोकर बुरा हाल है। बाढ़ का पानी परसाहवा, मदारगढ, कमदी गांव में घुस गया है।जानवर के चारे व डेहरी में रखा अनाज भीग कर खराब हो गया है।बाढ के पानी से परसाहवा गांव से लालपुर विशुनपुर मार्ग पर कमदी गांव के पास तीन फिट पानी बह रहा है।

शिवपुरा से झांगीडीह गांव को जाने वाले मार्ग पर चकैया नाले पर पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। जिससे आवागमन बाधित है। बलरामपुर सदर तहसीलदार अखिलेश कुमार ने बताया कि बाढ़ की सूचना मिली है। शीघ्र ही सभी राजस्वकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। 


यह भी पढ़ें :- लखनऊ क्राइम ग्राफ : छमाही अपराध, पश्चिम जोन में तबाड़तोड़ वारदात