पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज : जज के तीन कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप में तीन दरोगा लाइन हाजिर

लूट के मामले में पुलिस ने युवक को उठाकर की थी पूछताछ

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज : जज के तीन कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप में तीन दरोगा लाइन हाजिर

प्रयागराज, अमृत विचार। जज के तीन निजी कर्मचारियों को लूट के मामले में प्रताड़ित करने वाले तीन दरोगाओं को कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा ने लाइन हाजिर कर दिया है। तीनों दरोगाओं के खिलाफ खुद जज ने कमिश्नर से शिकायत की थी। तीनों दरोगाओं के खिलाफ जांच भी शुरु कर दी गयी है।

बतादेंकि मांडा थाना अंतर्गत मडार गांव में बीते तीन दिन पहले 20 हजार रुपए लूट की एक घटना हुई थी। जिस मामले की जांच मांडा पुलिस कर रही थी। पुलिस ने नहवाई क्षेत्र के एक युवक को इस मामले में उठाकर पूछताछ की थी। आरोप है कि युवक को काफी प्रताड़ित किया गया था। युवक एक जज के यहां निजी तौर पर कर्मचारी है।

युवक के घरवालों ने इसकी गुहार जब न्यायाधीश से लगाई तो मामला पुलिस कमिश्नर के टेबल तक पहुंच गया। जिसकव बाद  उन्होंने मांडा थाने में तैनात दरोगा शहनवाज आलम, कपिल द्विवेदी व दिघिया चौकी के दरोगा सन्नेश बाबू गौतम को लाइन हाज़िर कर दिया। इसके आलावा तीनों दरोगाओं के खिलाफ जांच का आदेश भी दिया है।

यह भी पढ़ें :- Acid Attack: नीट काउंसलिंग के लिए जा रही छात्रा पर फेंका एसिड, भाई भी हुआ शिकार