हरदोई: एसपी गोस्वामी ने कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, आलोक मणि त्रिपाठी को मिली पाली की जिम्मेदारी

मझिला और हरियावां के एसएचओ का गैर जनपद हुआ तबादला

हरदोई: एसपी गोस्वामी ने कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, आलोक मणि त्रिपाठी को मिली पाली की जिम्मेदारी

हरदोई। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने एसएचओ पाली अरविंद कुमार राय को निलंबित करने के बाद एसएचओ लोनार आलोक मणि त्रिपाठी को वहां का ज़िम्मेदार बनाया है। इसके अलावा कई और एसएचओ को हटा कर उन्हे दूसरी तैनाती दी है।

एसएचओ मझिला सुब्रत नारायण तिवारी और एसएचओ हरियावां भावना भारद्वाज का गैर जनपद तबादला होने से आईजीआरएस/जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी प्रियम्बद मिश्रा को मझिला और शाहाबाद कोतवाली में तैनात एसएसआई अमित सिंह को हरियावां में तैनात किया है।

एसपी श्री गोस्वामी ने आलोक मणि त्रिपाठी को पाली भेजने के बाद एएचटीयू प्रभारी उमेश त्रिपाठी को लोनार भेजा है।अपराध शाखा मेन तैनात इंस्पेक्टर उमाकांत दीपक को एएचटीयू का प्रभारी बनाया है। एसएचओ कोतवाली देहात अनिल कुमार सैनी को मल्लावां और मल्लावां में तैनात निर्भय कुमार सिंह सवायजपुर भेजा है।

जबकि सवायजपुर में तैनात एसएचओ शेषनाथ सिंह को कोतवाली देहात की कमान सौंपी है। एसएचओ सुरसा इन्द्रेश कुमार यादव को बेहटा गोकुल, बेहटा गोकुल में तैनात राजवीर सिंह को अपराध शाखा भेजा है। इसी तरह कोतवाली देहात में तैनात एसआई अनेक पाल सिंह को सुरसा का थानेदार बनाया है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: दंपती को गोली मारकर दहशत फैलाने वाले अंतरराज्यीय बदमाश की पुलिस से मुठभेड़