लखनऊ: शिक्षा विभाग में 32 से अधिक अधिकारियों हुए तबादले

जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के पदों पर हुई तैनाती

लखनऊ: शिक्षा विभाग में 32 से अधिक अधिकारियों हुए तबादले

लखनऊ, अमृत विचार। शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 32 से अधिक अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया। उषा चन्द्रा को मनोविज्ञानशाला का निदेशक बनाया गया है। संजय रस्तोगी डायट प्राचार्य मुजफ्फरनगर, ऋचा जोशी को कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन के रीडर पद पर भेजा गया है। हिफजुर्रहमान को डायट प्रचार्य गोंडा, जय प्रताप सिंह डायट उप प्राचार्य रायबरेली, नीलम रानी टमटा को उप प्रचार्य डायट रामपुर, धर्मेन्द्र श्रीमाली डायट प्राचार्य अयोध्या के पद पर तैनात किया गया है।

रेखा श्रीवास्तव को प्राचार्य सीटीई बनाया गया है। निशा अस्थाना को उप प्राचार्य डायट हाथरस के पद पर भेजा गया है। रमेश कुमार तिवारी को डायट प्रचार्य प्रतापगढ़, नरेन्द्र देव को उप प्रचार्य डायट श्रावस्ती, शिवपूजन द्विवेदी को उप प्रचार्य डायट बांदा, चन्द्रकेश सिंह उप प्रचार्य डायट झांसी के पद पर भेजा गया है। ओपी गुप्ता को जेडी देवी पाटन मंडल, महेश गुप्ता को डीआईओएस हमीरपुर, हरिश्चचन्द्र नाथ को डीआईओएस संतकबीर नगर, मृदला आनंद को जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, जयकरन यादव प्रभारी डीआईओएस बिजनौर, धीरेन्द्र कुमार प्रभारी डीआईओएस फिरोजाबाद, बृजेश कुमार डीआईओएस औरैया, रामसागर पति त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, मनोज कुमार अहिरवार जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच, बृजभूषण चौधरी प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात, सतीश कुमार डीआईओएस मैनपुरी, डॉ रामचन्द्र डीआईओस गोंडा, विनय कुमार डीआईओएस बुलंदशहर, इंद्रजीत डीआईओएस एटा बनाया गया है।

राजेन्द्र प्रसाद बने अपर परियोजना निदेशक

राजेन्द्र प्रसाद को अपर परियोजना निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। जबकि जीवेन्द्र सिंह एरी को वरिष्ठ विशेषज्ञ समग्र शिक्षा राज्य परियोजना में तैनात किया गया है। मुकेश चन्द्र को संयुक्त शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में तैनात किया गया है। कामता राव पाल को प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक बेसिक का बनाया गया है। हरवंश सिंह को संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय

कौस्तुभ को देवीपाटन मंडल का भी चार्ज

कौस्तुभ कुमार को अयोध्यमंडल का मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें मंगलवार को देवी पाटन मंडल का भी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़, 50 से ज्यादा के मरने की आशंका, सीएम ने मंत्रियों समेत अधिकारियों को किया रवाना