बरेली: ब्लॉक से संचालन प्रभावित हुआ तो दूसरी ट्रेनों में चढ़े यात्री, जंक्शन पर स्टाफ ने उतारा

अवध असम एक्सप्रेस में कंट्रोल रूम से मिला था भीड़ का मेसेज

बरेली: ब्लॉक से संचालन प्रभावित हुआ तो दूसरी ट्रेनों में चढ़े यात्री, जंक्शन पर स्टाफ ने उतारा
बरेली रेंलवे जंक्शन पर अवध आसाम ट्रैन मे चढ़ने के लिए यात्रियो की भीड़।

बरेली, अमृत विचार। अलग-अलग रेल सेक्शन में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। इस वजह से यात्री अब दूसरी ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार दोपहर बरेली जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस आई तो बड़ी संख्या में एसी और स्लीपर कोच में अनियमित टिकट पर सफर कर रहे यात्रियों को उतारा गया। ट्रेन के शौचालय तक में यात्री सफर करते नजर आए। दूसरी ट्रेनों का भी यही हाल रहा। वहीं, कई ट्रेनें निरस्त रहीं और देरी से आईं। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।

दोपहर 15910 अवध असम एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन पर पहुंचने से पहले कंट्रोल रूम से आरपीएफ को ट्रेन में भीड़ का मेसेज मिला। आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ प्लेटफार्म पर तैनात हो गया। ट्रेन रुकने के बाद स्लीपर और एसी कोच से करीब दो दर्जन लोगों को उतारा गया। इस बीच एक दंपती को भी उतार दिया गया। जिसके बाद ट्रेन चली तो दंपती ने बच्चे के साथ चढ़ने का प्रयास किया।

गार्ड ने दंपती को खतरा मोल लेते देखा ट्रेन को रुकवा दिया। दोनों को जनरल डिब्बे में किसी तरह चढ़ाया गया और ट्रेन रवाना हुई। वहीं ट्रेनों के आरक्षित कोचों में बिना टिकट और जनरल टिकट के यात्रियों के चढ़ने की शिकायत एक्स पर भी खूब की गईं। 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस थर्ड एसी कोच में सफर कर रही सिमरन रावत ने शिकायत कर बताया कि कोच के दोनों दरवाजे ब्लॉक कर दिए हैं। ट्रेन के अनाधिकृत यात्रियों का कब्जा है, शौचालय तक नहीं जा सकते हैं।

यह ट्रेनें रहीं डायवर्ट और निरस्त
ब्लॉक के कारण मंगलवार को 15211 जननायक, 04310 देहरादून-गोरखपुर समर स्पेशल, 04679 गुवाहटी-कटरा स्पेशल, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं 15212 जननायक, 14617 जनसेवा, 12203 गरीबरथ, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया था।

यह ट्रेनें जंक्शन पर घंटों की देरी से पहुंचीं
मंगलवार को 22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस 1 घंटा 11 मिनट, 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस 2 घंटा 9 मिनट, 04623 कटरा समर स्पेशल 2 घंटा 16 मिनट, 15909 अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटा 14 मिनट, 12209 काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 5 घंटा 57 मिनट, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस 3 घंटा 11 मिनट, 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस 3 घंटा 32 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: राइफल क्लब में शूटिंग कोच की होगी नियुक्ति, खरीदे जाएंगे नए शस्त्र